June 08, 2015
0
Funny Hindi Jokes Of The Day

एक शादी में दावत चल रही थी,
एक स्मार्ट लड़का बार बार एक खूबसूरत लड़की को देखे जा रहा था ,
लड़की उसके मन की बात समझ गयी,
लड़का धीरे से लड़की के पास गया और बोला – आपको डांस करना है क्या ?
लड़की शरमाते हुए बोली – हाँ ,
लड़का – तो मैं आपकी कुर्सी ले जाऊं बहन जी
*********************************
आर्मी ट्रेनिंग के दौरान ,
अफसर ने गण्या से पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’
गण्या : “सर , बन्दुक है …!”
अफसर : “ये बन्दुक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!”
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही पप्पु से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”
पप्पु : “सर , ये गण्या की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मावशी है मावशी ..! 
**********************************
माँ कौन है?
ये माँ ही है,
जो अपने बच्चों को सुबह उठाती और कहती
है की,
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
.
.
. .
उठ जाओ कंजरो,
11बज रहे है,
कुत्तों की तरह पड़े रहते हो,
तुम्हारे बाप ने 4-5 नौकर नहीं रखे,
जो तुम्हे नाश्ता बना कर देंगे। ज़िन्दगी हराम कर रखी है
कमीनो ने,
पूरी रात फ़ोन पे जिस से लगा रहता है, उसी
से
नाश्ता बनवा लिया कर।
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
.
.
मोरल: हर माँ वाला मैसेज इमोशनल नहीं होता
**********************************

0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.