कॉकरोच के डर से बेड पर चढ़ जाने वाली लड़कियां भी फेसबुक पर अपने नाम के आगे राउडी , fearless टाइप के टाइटल लगाने लगी है
***
Whatsapp Cool Status in Hindi
मैं तो ये चाहता हूँ की गवर्मेंट मेरे WhatsApp मेसेज पढ़े, और उन्हें इस समस्या का पता चले की लडकियां कैसे सिर्फ Hii भेजने पर ब्लाक मार देती है
***
Santa-Wife {संता-पत्नी} Joke in Hindi
संता ऑफिस जाने के लिए अपने तीसरे माले के फ़्लैट से
नीचे आ गया तब उसे ध्यान आया कि वह मोबाइल
और रुमाल तो ऊपर ही भूल आया है.
:
उसने नीचे सड़क से ही अपनी पत्नी को आवाज़ लगाईं
:
– “अजी सुनती हो … मेरा मोबाइल और रुमाल टेबल
पर रखे रह गए है, ज़रा नीचे फेंक देना!”
:
पत्नी – “पहले मोबाइल फेंकूँ या रूमाल ?”
:
संता – “मोबाइल ही फेंक दो …”
:
पत्नी ने मोबाइल फेंका पर संता उसे कैच नहीं कर
पाया और वह सड़क पर गिरकर टूट गया.
:
संता जोर से चिल्लाया – “रुक जाओ ! रूमाल मत फेंक
देना … मैं ऊपर ही आ रहा हूँ लेने !!
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.