न सफारी में नज़र आई और न ही फरारी
में नज़र आई;
जो खुशिया बचपन मै दोस्तों के साथ साईकिल
की सवारी में नज़र आई !!
************************
आंसू तेरे निकले तो,आंखे
मेरी हो,
दिल तेरा धड़के तो धड़कन
मेरी हो,
खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी
गहेरी हो,
के सड़क पर लोग तुम्हे पिटे
और गलती मेरी हो……!!
😝😝😝😝😝
************************
ओ मेरे खुबसूरत चाँद ,
मेरे दोस्त को एक प्यारा तोहफा देना ,
हजारों सितारों की महफ़िल के संग उनको रौशनी देना ,
तुम छुपा लेना अँधेरे को इस तरह और ,
हर रात के बाद एक नया सा सवेरा देना .
*************************
ये तो अच्छा है कि मेरे
हर ख़्वाब पूरे नहीं होते…
वरना मेरे दोस्त किस-किस को
भाभी कहकर बुलाते.!!!
*************************
आप भले ही पांच सौ करोड़ की जायदाद के मालिक हो
पर जब तक शाम को चार दोस्त आपका इंतजार न कर रहे हो आप गरीब हो।
एक दोस्त ने क्या खूब लिखा है कि मरने के बाद मुझे जल्दी ना जला देना
मेरे दोस्तों को देर से आने की आदत है….
**************************
ReplyDeletefunny friendship shayari in hindi
funny shayari on dosti in hindi
Funny shayari in hindi for friends
gk in hindi
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.