कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.”
******************************
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत
नही,
दोस्तों की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..!!
Good Morning….!!!!
****************************
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है
****************************
जिम्मेदारियां ओढ़ के निकलता हूँ घर से यारो…
वरना, बारिशों में भीगने का शौक तो अब भी है….!!
वो बचपन के दिन लौटा दे ऐ खुदा…..
जहाँ न दोस्त का मतलब पता था
और
न मतलब की दोस्ती….
“उम्र” और “ज़िन्दगी” में बस फर्क “इतना”
जो “दोस्तों” के बिन बीति वो “उम्र” और जो दोस्तों के “साथ” “गुज़री” वो “ज़िन्दगी”
*****************************
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता
हे कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो
गुजारो वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे.
*****************************
Hakikat mahobbat ki judai hoti hai,
Kabhi kabhi pyar men bewafai hoti hai,
Hamare taraf hath badakar to dekho,
Pata chalega ki dosti men kitani sacchai hoti hai.
****************************
लोग अक्सर कहते हैं
जिन्दा रहे तो फिर मिलेगे।
मगर एक सच्चे दोस्त ने
क्या खूब कहा हैं की
मिलते रहेगे तो जिन्दा रहेगे.
*****************************
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुरा के,
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम जिन्दा हैं,
फिर ना कहना चले गये दिल में यादे बसा के..
******************************
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.