अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए ,
इसके लिए वहां की सरकार ने
उन्हें 20-20 कोड़े मारने की सजा सुनाई
सजा से पहले जेलर ने कहा की
" आज मेरी बेगम की साल गिरह है
और वो चाहती है की अपनी सजा से
पहले तुम लोग एक एक मन्नत मांग लो
"....... चीनी ने कहा की मेरी पीठ पर एक
तकिया बाँध दिया जाये......
लेकिन तकिया ज्यादा देर तक नही टिका
5 कोड़ो में फट गया और उसे 15 कोड़े अपनी पीठ पर
ही खाने...पड़े....
पाकिस्तानी ये देखकर डर गया और
बोला की मेरी पीठ पर 2 तकिये बाँधे
जाएँ...... लेकिन वो भी ज्यादा देर नही चले
और उसे 10 कोड़े अपनी पीठ पर खाने पड़े .......
जब भारतीय की बारी आई तो जेलर ने
कहा की तुम दुनिया के बेहद खूबसूरत देश से आये
हो जो अपनी वीरता के लिए जाना जाता है ,
तुम एक नही दो मन्नत मांग सकते हो......
भारतीय ने सर उठाकर बहुत नरमी से कहा में
आपका एहतराम करता हूँ
और इस नवाजिश के बदले 20 नही ,
100 कोड़ों की मांग करता हूँ.......
जेलर ने आश्चर्यचकित होते हुए
पूछा की तुम्हारी दूसरी ख्वाहिश
क्या है ?
.
.
.
भारतीय ने फिर से सर उठाकर मुस्कराते हुए कहा
मेरी दूसरी ख्वाहिश ये है की ....
मेरी पीठ पर पाकिस्तानी को बाँध
दिया जाये !!!!!
! MORAL :---> बाप तो बाप ही रहता है
Famous Motivational Picture Quotes - Latest Picture Quotes 2021
ReplyDeleteClick to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.