मेरी खुशनसीबी कि मिली ,ज़िन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई, इसकी खुशबू सातों जनम में.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये ,वो बेकार जवानी है
बोलो भारत माता की जय....15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई
चड़ गये जो हंसकर सूली,खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,जो मिट गये देश पर.
हम उनको सलाम करते हैं...स्वतंत्रता दिवस की बधाई
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें...सच में ज़िन्दगी है वही.
जिओ सच्चे भारतीय बन कर...15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई..
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें;शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें;
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की;तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!
स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई!
आओ देश का सम्मान करें;शहीदों की शहादत को याद करें;
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान;हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे;
आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें!
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.