June 25, 2015
0
Heart Touching Lines Must Read

दिल को छु लेने वाला मेसेज
एक रात मैं अपने कमरे में सो रहा था के अचानक मेरी आँख खुल गई ।
सामने यमदूत को खड़ा देखा
मैंने पुछा यहाँ कैसे ?
यमदूत ने कहा कि मैं तेरी माँ को लेने आया हुँ । 
मैं घबरा गया
दिल बैठ गया
आँखें नम हो गई ।
मैंने यमदूत से कहा, एक सौदा करते है, तुम माँ की जिदंगी बक्क्ष दो और मुझे ले चलो ।
यमदूत ने मुस्कुरा कर कहा मै लेने तो तुझे ही आया था पर तुझ से पहले ये सौदा तेरी माँ ने कर लिया ।

0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.