किस हाल में हूँ ज़िंदा, ये ख़बर क्यों रखती हो..
तमन्ना तेरे जिस्म की होती
तो छीन लेते दुनिया से,;
इश्क तेरी रूह से है इसलिए,
खुदा से मांगते हैं तुझे।
ज़िंदगी पल-पल ढलती है; जैसे रेत बंद मुट्ठी से फिसलती है; शिकवे कितने भी हो हर पल; फिर भी हँसते रहना; क्योंकि ये ज़न्दगी जैसी भी है, बस एक बार ही मिलती है।
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.