हर वक्त मिलने की फरियाद करते है
हमें नही पता घरवाले बताते है कि
हम नीदं में भी आपसे बात करते हैं ”.
*******************************
हस्तियाँ मिट गयी नाम कमाने में,
उम्र बीत गयी खुशियाँ पाने में,
एक पल में दूर ना हो जाना हमसे,
हमें तो सालों लगे है,
आप जैसा दोस्त पाने में ..
******************************
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना, हमें भी याद करना, खुद भी याद आते रहना, मेरी तो ख़ुशी दोस्तों से ही हैं मैं खुश हूँ या नहीं , तुम मुस्कुराते रहना..
*******************************
Din beet jate hai suhani yaadein banker,
Baatein rah jati hai kahani banker,
Par dost to hamesha dil ke karib rahenge,
Kabhi muskan to kabhi aankhon ka pani banker…
**********************************
प्रेमी और दोस्त में क्या फर्क है?
प्रेमी कहता है, “तुम्हें कुछ हुआ तो मैं ज़िंदा नहीं रहूँगा।”
और दोस्त कहता है, “जब तक मैं ज़िंदा हूँ, तुम्हें कुछ नहीं होने दूँगा।”
******************************
मैं कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती . आप कहो और मैं सुनूँ वो उससे भी अच्छी दोस्ती , पर मैं कुछ भी ना कहूँ और आप समझ जाओ तो वो हैं सच्ची दोस्ती ..
*****************************
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.