Inspire Words in Hindi (Protsahit Shabdh in Hindi)
जिन्दगी में ठोकर खाने से अक्ल आती है!
=-=-=-=-=-=-=
बुरे दिनों का एक अच्छा फायदा है;
.
..
…
अच्छे – अच्छे दोस्त परखे जातें हैं!
=-=-=-=-=-=-=
समय पाय तरूवर फलें, केतक सींचो नीर ।
कारज धीरें होत हैं, काहे होत अधीर ।।
समय पाकर अर्थात समय पूरा हो जाने के बाद ही वृक्ष फल देते हैं, चाहे उनकी कितनी भी सिंचाई क्यों न की जाये । इसी प्रकार हर कार्य अपनी प्रक्रिया व समय पूरा हो जाने के बाद ही पूर्ण होता है, इसलिये मनुष्य को धैर्य नहीं खोना चाहिये और समय पूर्ण होने तक निश्चिंत होकर प्रतीक्षा करना चाहिये ।
=-=-=-=-=-=-=
हल्दी जर्दी नहिं तजे, खटरस तजै न आम ।
शीलवान गुन ना तजै, ना औगुन तजै गुलाम ।।
हल्दी अपना पीला रंग नहीं छोड़ती,
आम अपनी खटास नहीं छोड़ता,
इसी प्रकार कुलीन और शीलवान लोग अपने गुण नहीं छोड़ते, और वर्णसंकर कुलहीन लोग अपने अवगुण नहीं छोड़ते ।।
0 comments:
Post a Comment