जिस जिस ने मोहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया, खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.
शिकायते तो बहुत है तुझसे ए जिन्दगी; पर जो दिया तूने, वो भी बहुतो को नसीब नही....
ऐ रात तू मेरे अकेले पन पर इस कदर मत हस वर्ना तू उस दिस बहुत पछताएगी . जब मेरी मोहबह्त मेरी बहो में होगी
प्यार अपनों का मिटा देता है ,इंसान का वजूद , जिंदा रहना है तो गैरों की नज़र में रहिये....
प्यार में मेरे सब्र का इम्तेहान तो देखो.. वो मेरी ही बाँहों में सो गए किसी और के लिए रोते रोते …।
प्यार इंसान को इतना मजबूत कर देता है के वो दुनिया से जीत सकता है.!! पर, इतना कमजोर भी के वो उस एक शख्स से हार जाता है.!
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.