May 12, 2016
0
रिश्तेदारों की भीड़ में 1 या 2 लोग हीं ऐसे होते हैं, जो दुःख में भी आपका साथ नहीं छोड़ते हैं. बाकि सभी लोग केवल सुख के साथी होते हैं.

योजनाओं की असफलता तबतक आपके हार का कारण नहीं बन सकती हैं, जबतक आपके हौसले टूट नहीं जाते हैं.

एक व्यक्ति ने एक गुरु से पुछा :
भक्ति करने का बेहतरीन दिन कौन सा है ?
गुरु ने प्यार से कहा - मौत से एक दिन पहले...
व्यक्ति : मौत का तो कोई वक़्त नहीं...!
गुरु ने मुस्कुराते हुए कहा - तो ज़िंदगी का हर दिन आख़री समझो...!

न तो वे लोग अच्छे होते हैं जो बुरे लोगों को भी अच्छा कहते हैं. और न वे लोग अच्छे होते हैं जो अच्छे लोगों को बुरा साबित करने में लगे रहते हैं.

→ अच्छे को अच्छा कहिये और बुरे को बुरा बोलिए, पूरी दुनिया में केवल अच्छाई ढूँढना या बुराई ढूँढना मूर्खता है. अच्छाई और बुराई दोनों को परखना सीखिए.

0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.