May 12, 2016
0
परिश्रम हीं आपको Lucky बनाता है.

जब जिंदगी हमारे रास्ते में मुश्किलें बिछाती है, तो वह हमें बेहतर बनने का मौका देती है. लेकिन बहुत कम लोग इस अवसर का महत्व समझ पाते हैं.

Hum Jo Hain, Wah Mata Pita Ki Den Hai,
Par Hum Jo Banege,
Wah Mata Pita Ko Hamari Den Hogi.
Koshish Karein Ki Aapki Den,
Unki Shesh Bachi Zindagi Mein
Khushi Bharne Laayak Ho!

हम जो हैं, वह माता पिता की देन हैं,
पर हम जो बनेंगे वह माता पिता को
हमारी देन होगी !
कोशिश करें कि आपकी देन,
उनकी शेष बची ज़िन्दगी में
ख़ुशी भरने लायक हो !

आसमान में उड़ने के सपने देखिये, लेकिन जमीन से जुड़े रहिए. ठीक उसी तरह जैसे विशाल वृक्ष आसमान की तरफ बढ़ता जाता है, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता है.

किसी और के प्रभाव में जिंदगी जीने वाले लोगों की सफलता अर्थहीन होती है.

0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.