May 16, 2017
0

Top 5 Status on Badal - Barish Rainy Status in Hindi


गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल, ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही ।

------------

ऐ बारिश ज़रा थमके बरस, जब मेरे यार आ जाये तो जमके बरस, पहले न बरस की वह आ न सके, फिर ईतना बरस की वो जा न सके ।

------------

अगर भीगने का इतना ही शौक है, बारिश मे तो देखो ना मेरी आँखों मे, बारिश तो हर एक के लिए होती है, लेकिन ये आँखें सिर्फ तुम्हारे लिए बरसती है ।

----------

कितना अधूरा लगता है, तब जब बादल हो पर बारिश ना हो, जब जिंदगी हो पर प्यार ना हो, जब आँखे हो पर ख्वाब ना हो, और जब कोई अपना हो पर साथ ना हो ।

-------------

मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है, बारिश के हर क़तरे से आवाज तुम्हारी आती है, जब तेज हवाएं चलती है तो जान हमारी जाती है, मौसम है कातिल बारिश का और याद तुम्हारी आती है ।
Top 5 Status on Badal - Barish Rainy Status in Hindi

0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.