June 05, 2017
0
Dukhi Status - Dukhi Short Quotes for Whatsapp

कहने को कुछ नहीं ...आह भी चुप सी घुट रही है सीने में" !!

अज़ब माहौल है मेरे 'मुल्क' का, मज़हब थोपा जाता है, 'इश्क' रोका जाता है !!

वो मतलब से मिलते थे और हमे तो बस मिलने से मतलब था !!!

मंज़िलों से गुमराह भी ,कर देते हैं कुछ लोग ।। हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता !!


Dukhi Status - Dukhi Short Quotes for Whatsapp


जिस रोज तेरे चाहने वालो को तू बेहद बुरी लगेगी, उस दिन भी तू हमे बेहद खूबसूरत लगेगी !

जिस्म उसका भी मिट्टी का है मेरी तरह....!" ए खुदा "फिर क्यू सिर्फ मेरा ही दिल तडफता है उस के लिये...!"

शोहरत अच्छी होती है, गुरूर अच्छा नहीं होता.. अपनों से बेरुखी सेे पेश आना, हुज़ूर अच्छा नहीं होता !!

कईं रोज से कोई नया जखम न दिया पता करो सनम ठीक तो है न !!

आज भी उसी मोड़ पर इंतजार क्र रहा हु उनका जहाँ न लोट कर आने की वो कसम खाए बेठे है !!

वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को !!

ये नक़ाब तुम्हारे झुठ का उतरेगा जिस दिन खुद से नज़रें मिलाने को तरसोगे उस दिन !!

0 comments:

Post a Comment