May 12, 2016
0
किसी बुरे हादसे (Ex : प्रेम में असफलता) की वजह से जिंदगी में रुक जाने वाले लोग, अपने हाथों से अपनी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं.

Kehte Hain Ki Waqt Sare Ghaav Bhar Deta Hai,
Par Sach Toh Yahi Hai Ki...
Hum Dard Ke Sath Jeena Seekh Jate Hain!

कहते हैं कि वक़्त सारे घाव भर देता है,
पर सच तो यही है कि...
हम दर्द के साथ जीना सीख जाते हैं!

अपनी असफलता के लिए किसी और को दोष देने वाले लोग जिंदगी में असफलता की मूर्ति बनकर रह जाते हैं.

लोग बूढा नहीं होना चाहते हैं, इसलिए वे अपने बालों को रंगते हैं. लेकिन वे हीं लोग अपने विचार और स्वास्थ्य पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते हैं, जिसका नतीजा होता है कि वे विचार और शरीर से रोगी हो जाते हैं.

दूसरों से इर्ष्या करने वाले लोग अंततः कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं.

जिन्हें अपने हुनर और मेहनत पर विश्वास होता है, वे लोग हीं व्यापार कर सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment