February 21, 2016
0
जिसके पास सेहत है उसके पास उम्मीद है ; और जिसके पास उम्मीद है उसके पास सबकुछ है .

बीते हुए कल और आने वाले कल के बीच उम्मीद होती है .

आशा वो शब्द है जो भगवान ने हर एक मनुष्य के माथे पर लिख दिया है .

आशा एक ऐसी भावना है जो हमें तब होती है जब हामरे अन्दर जो भावना है वो स्थाई नहीं होती.

मैं सबसे बुरे के लिए तैयार हूँ , लेकिन सबसे अच्छे की उम्मीद करता हूँ !!

आशा शांति की तरह है . यह भगवान का दिया हुआ उपहार है . यह एक ऐसा उपहार है जो हम सिर्फ एक दूसरे को दे सकते हैं .

भरोसा और उम्मीद ही वह शक्ति है जिससे आप अदृश्य को भी देख सकते हैं, अविश्वसनीय पर विश्वास कर सकते हैं, और असंभव को भी संभव बना सकते हैं !!

अपना विश्वास और उम्मीद जिन्दा रखिये, और आपके डर लुप्त हो जायेंगे।

0 comments:

Post a Comment