June 11, 2017
2
Teri Mohabbat Attitude Status in Hindi

ना पूछ मेरे सब्र की इन्तहा कहाँ तक है, तू सितम कर ले तेरी ताक़त जहाँ तक है.

हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको… पर. दिल भी जिद पे अड़ा था कि अगर वो नहीं ,तो उसके जैसा भी नहीं!!!

हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें , खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें!!!

आहिर हाथ किसी का थामकर छोङते नहीँ… वादा अगर किसी से करे तो तोङते नही.. अगर तोङ दे दिल कोई आहिर का, तो बिना हाथ पैर तोङे छोङते नही!!

लोग कहते है … तुजे तेरी “आहिर गीरी” एक दिन मरवायेंगी, मेने प्यार से कहां कया करु ? सबको आती नहि और मेरी जाती नहि!!

बेशक ताज के पत्तों में लाखों गवा दिये, पर रुतबा आज भी ईतना है कि, बेगम आज भी हमारे ईशारो पे चाल चलती है !!


Teri Mohabbat Attitude Status in Hindi


हम वफा की दुनिया के बादशाह हे , और … हमारी रियासत में बेवफा को मुजरा करने की भी इजाजत नही मिलती, फिर चाहे वो रानी हो या राजकुमारी !!

सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है , पर हम दुनिया नहीं दिल जितने आये हे ।

ज़माने तेरे सामने मेरी कोई हस्ती नहीं,, लेकिन,,, कोई खरीद ले इतनी भी ये सस्ती नहीं!!!

2 comments: