February 29, 2016
0
एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये..
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही।

जरुरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो, सुंदर और बेहद खूबसूरत हो, अच्छा तो वही इंसान होता है, जो तब आपके साथ हो, जब आपको उसकी जरुरत हो।

दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे… वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से …!!!

कुछ इस तरह वो मेरी बातों का ज़िक्र किया करती है.... सुना है वो आज भी मेरी फिक्र किया करती है....!!

हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे के तुझे दुनिया से छीन लूँ , लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले, इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया..

जब आप किसी को प्यार करते हैं तो बिना अपेक्षा उसे अपना सब कुछ दे देते हैं। 

उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी दिल नहीं देते तो जान चली जाती..!

दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है , किसी के 'दिल' में या किसी की दुआ मे . दिल तो हमारे नसीब नही, बस दुआ मे याद रखना !!

0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.